ऑनलाइन से केक मंगाकर खाने से हुई बच्ची की मौत तीन लोग गिरफ्तार

लोग अपने जन्मदिन पर विभिन्न प्रकार के केक आर्डर कर मंगाते हैं लेकिन किसी को भी क्या पता था कि केक खाने से किसी के घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ जाएगा वहीं केक खाने से बच्चे की मौत का मामला सामने आया है पंजाब के पटियाला में ऑनलाइन से केक ऑर्डर कर मंगाया गया था जिसे खाने के बाद एक 10 वर्ष की बच्ची की मौत हो गई है विदित हो कि 24 मार्च को मानवी के दसवें जन्मदिन पर उसकी मां ने आनलाइन से आर्डर कर केक मंगवाया था जन्मदिन पर परिवार के सभी सदस्यों ने उस केक को खाया लेकिन मानवी के केक खाने से सेहत बिगड़ गई फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अगले दिन उसकी मौत हो गई बच्ची की मौत के मामले में पटियाला पुलिस ने न्यू इंडिया बेकरी के मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार किए गए आरोपियो में बेकरी मैनेजर रणजीत, कर्मचारी पवन और विजय हैं मालिक अभी फ़रार है आरोपियों के खिलाफ धारा 304 गैर इरादतन हत्या के तहत केस दर्ज किया गया है.