हिमाचल प्रदेश में बादल फटा,53 लोग लापता

हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई है, जिसमें कुछ स्थानों पर भारी बारिश से तबाही का मंजर देखने को मिला है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
कुल्लू के निरमंड में बादल फटने के बाद बागी पुल के आसपास गाड़ियां और मकान बह गए हैं.
हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले के काजा इलाके में शुक्रवार को बादल फटने से अचानक संगम नाले के पास बाढ़ आई. अचानक आए इस सैलाब में एक महिला बह गई. रेस्क्यू टीम ने महिला के शव को मलबे से बाहर निकाल लिया है.
दो दिन में लगभग 8 मौते हो गई है
शिमला, मंडी और कुल्लू तीनों जगहों पर बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई है और कई लोग लापता हो गए हैं. बादल फटने के बाद लैंडस्लाइड की वजह से कई सड़कें बंद है, जिसकी वजह से रेस्क्यू टीम को मौके पर पहुंचने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.







