BSP सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया

लखनऊ- बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ सदस्यों संग बैठक के दौरान अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. एक ओर जहां आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इसे बसपा प्रमुख मायावती का बेहद अहम फैसला माना जा रहा है. वहीं सियासी गलियारों में इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. बीजेपी से लेकर समाजवादी पार्टी ने मायावती के इस फैसले पर उन्हें निशाने पर लेती नजर आ रही है.
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. इस घोषणा के बाद एक तरफ जहां बसपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी देखी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने मायावती के इस फ़ैसले पर तंज कसा है. बीजेपी ने इसे जहां मुगलिया सल्तनत की जैसा फैसला बताया है, तो वहीं सपा ने इसको परिवारवाद की पराकाष्ठा तक बता दिया है.











