बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया छत्तीसगढ़ से अंतरराष्ट्रीय हवाई शुरू कराने का मुद्दा

रायपुर – रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के अहम मुद्दों पर संसद में सवाल किए। संबंधित विभागों के केंद्रीय मंत्रियों ने उन्होंने जवाब मांगा। सदन की कार्रवाई में पटल पर सांसद अग्रवाल के सवालों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने जवाब दिया।सांसद अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने, बाढ़ से प्रभावित बस्तर के लोगों को केंद्रीय कंपनियों द्वारा मुआवजा देने और रायपुर से हैदराबाद रोड कनेक्टिविटी के मामलों पर केंद्र सरकार से जानकारी मांगी है।
इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने की मांग
लोकसभा में सांसद अग्रवाल ने नागर विमानन मंत्री से छत्तीसगढ़ में नए अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने और स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की जानकारी मांगी। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने जानकारी दी कि, भारत सरकार ने देश में नए ग्रीनफील्ड हवाईअड्डों के विकास के लिए ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा नीति, 2008 तैयार की है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा- अगर राज्य सरकार या हवाईअड्डा विकासकर्ता किसी हवाईअड्डे को विकसित करना चाहता है तो उन्हें उपयुक्त स्थान की पहचान करनी होगी और हवाईअड्डे के निर्माण के लिए स्टडी होगी। केंद्र सरकार के पास साइट क्लियरेंस और सैद्धांतिक मंजूरी के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करना होगा।






