लवन

सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन

लवन – प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती शिशु मंदिर लवन में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर, तिलक वदन और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।

वार्षिक उत्सव में एक कार्यक्रम ऐसा भी देखने को मिला जिसमें कक्षा छठवीं के छात्र ने तबला वादन की प्रस्तुति दी। जिसे देखकर सभी अतिथि एवं उपस्थित भैया बहन प्रफुल्लित हो उठे। उनकी प्रस्तुति देख शाला के सचिव पारस ताम्रकार ने कहा कि यह हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय कदम है इन बच्चों को देखकर अन्य बच्चे भी इससे प्रेरित होंगे। वार्षिकउत्सव में कक्षा अरुण उदय से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी। साथ ही पिछले वर्ष कक्षा दसवीं में प्रथम आने वाले छात्रों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ नर्सिंग वर्मा, विशिष्ट अतिथि पारस ताम्रकार सचिव शिशु मंदिर लवन, विजय यादव, लक्ष्मीकांत साहू, अजय साहू, जितेंद्र साहू, धनेश टंडन, सहित शिक्षक प्रधानाचार्य कमलेश वर्मा, जनक यादव, रूपेश साहू, टिकेश रजक, हरिशंकर वर्मा, कमलेश वर्मा, आरती बंजारे, रीना घृतलहरे, मोनिका रजक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button