कसडोल
कड़ी मशक्कत के बाद कसडोल पारस नगर में बाघ को पकड़ा गया, देखे वीडियो


( राकी साहू ) दो दिनों से बाघ को लेकर लोगों के बीच में दहशत का माहौल उत्पन्न था चाहे लवन क्षेत्र हो या कसडोल क्षेत्र वही सोमवार को बाघ लवन क्षेत्र के ग्राम मरदा,करदा, कोरदा ,डोंगरा से भाग कर मंगलवार को कसडोल क्षेत्र के ग्राम कोट ,ग्राम गोरधा से होते कसडोल पारस नगर पहुँचा वन विभाग , राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम बाघ को पकड़ने कड़ी मशक्कत में जुटे हुए थे आखिरकार 9 घंटा कड़ी मशक्कत के बाद कसडोल के पारस नगर से बाघ को पकड़ लिया गया है
पकड़ाए बाघ की वीडियो….










