लवन
पंडरिया प्राथमिक माध्यमिक शाला में न्योता भोज कार्यक्रम का हुआ आयोजन


राकी साहू लवन.शासकीय प्राथमिक ,माध्यमिक एवं हाई स्कूल पंडरिया में न्यौता भोज कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें गंगा स्व सहायता महिला समूह द्वारा दाल चावल सब्जी पापड़ अचार साल डी खीर पुरी जलेबी का वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिणि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार टंडन, सहा,वी ख शिक्षा अधिकारी कैलाश कुमार साहू, लवन डी.डी.ओ. प्राचार्य हरिशंकर जोसी , बी. आर. सीसी अविनाश तिवारी मनोजकुमार सांडिल्य, बुधराम लहरे, व्यास्याता सत्येन्द्र कुमार मनहर, अभिमन्यु मुक्ति काले, संगीता काले, उत्तरी भास्कर अशोक , रामचंद श्रीवास, संकुल समन्वयक अरुण कुमार साहू, कर्मचारी रिके, सरपंच प्रतिनिधि योगेश निराला, मोहन पटेल दुर्गा पटेल दुलार ध्रुव नारायण पटेल एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे









