जांजगीर नहरिया बाबा हनुमान मंदिर के दान पेटी को चोरी करने वाले आरोपि गिरफ्तार

नहरिया बाबा हनुमान मंदिर के दान पेटी को चोरी करने वाले आरोपि गिरफ्तार, सायबर टीम जांजगीर / नैला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
जांजगीर – चोरी की घटना में शामिल 03 मुख्य आरोपी सहित चोरी का पैसा रखने वाला 01 सहयोगी आरोपी को बिलासपुर से किया गिरफ्तार.सायबर सेल/थाना जांजगीर, चौकी नैला पुलिस द्वारा घटना स्थल से चारो दिशाओं में लगभग 600 सीसीटीवी फुटेज चेक करने बाद मिला सुराग बिलासपुर से तार जुड़ी है.आरोपियों के कब्जे से नगदी 37236/ रूपया, जला हुआ मोटर सायकल किमती 50 हजार रूपये तथा घटना में प्रयुक्त औजार बरामद
आरोपियों के विरुध्द धारा 303(2), 324 (4) (5), 238 (ग), 331 (4),305 (ए),317(2),3(5) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर भेजा जा रहा न्यायिक रिमाण्ड पर.
मिली जानकारी के अनुसार 25 अगस्त को चोरी की घटना हुई थी. जिसमें अज्ञात चोर द्वारा दान पेटी से 90000 रुपए की चोरी हुई थी

⏺️आरोपी का नाम पता-
(01) धीरेन्द्र वैष्णव उर्फ टींकू पिता फूलदास वैष्णव उम्र 24 साल निवासी भूकम्प अटल अवास थाना सरकण्डा बिलासपुर
(02) विजय कुमार वैष्णव पिता रामेश्वर वैष्णव उम्र 19 साल निवासी हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी बिलासपुर
(03) रामायण केंवट पिता छेदी केंवट उम्र 19 साल निवासी हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी बिलासपुर
(04) राजाठाकुर उर्फ राज पिता गोविंद सिंह ठाकुर उम्र 22 साल निवासी भूकम्प अटल थाना सरकण्डा बिलासपुर हाल मुकाम अशोक नगर खमतरइ बिलासपुर







