दुर्ग
रायपुर में एक मकान में ऐसी फटने से कमरे में लगी आग

रायपुर. इन दिनों देश भर में नौतपा का असर दिख रहा है बेतहाशा गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो गया है गर्मी अपना असर दिखा रही है पारा 50 से ऊपर पहुंच चुका है वही छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के राजीव नगर इलाके में 12 नंबर के मकान में A C फटने से कमरे में आग लग गई AC जोरदार धमाकों के साथ ब्लास्ट होकर फट गया और आग लग गई जिससे वहां हड़कंप मच गया घटना के समय कमरा अंदर में कारोबारी की पत्नी एवं बच्चे भी मौजूद थे वही समय रहते पड़ोसियों की मदद से आग में काबू पा लिया गया वही मिली जानकारी के अनुसार किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है.











