Bjp सम्मेलन मे विवाद, साहू समाज को गाली देने का आरोप, समाज के लोगो ने किया चक्काजाम

पंडरिया – लोकसभा चुनाव के दौरान अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने भाजपा-कांग्रेस हर जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर रही है. 21 मार्च पंडरिया में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ, जहां जमकर विवाद हुआ. बीजेपी कार्यकर्ता पर साहू समाज को गाली गलौज देने का आरोप लगाते हुए साहू समाज के लोगों ने बीच सड़क पर बैठकर चक्काजाम किया. इस दौरान नारेबाजी भी की.
मामला पंडरिया में 21 मार्च भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में पंडरिया विधायक भावना बोहरा, सांसद संतोष पाण्डेय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी शामिल हुए. यहां कार्यक्रम के बाद जमकर विवाद हुआ. साहू समाज के लोगों ने समाज को गाली देने का आरोप लगाते हुए भाजपा के खिलाफ रात में प्रदर्शन भी किया.
बीजेपी नेताओं पर साहू समाज का अपमान करने का आरोप: पंडरिया, लोरमी रोड पर सैंकड़ों साहू समाज के लोग धरने पर बैठ गए और भाजपा नेताओं पर अपमान करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. साहू समाज का अपमान नहीं सहेंगे का नारा लगाते हुए लोगों ने कहा कि-“भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने उनका अपमान किया. सोनू ठाकुर, गोलू ठाकुर ने सामाजिक रूप से गाली गलौज की. पूरा साहू समाज इस अपमान को नहीं सहेगा. “
पंडरिया लोरमी रोड चक्काजाम रहा : साहू समाज के रोड पर धरना देने के बाद पंडरिया लोरमी रोड पर जाम लग गया. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और समाज के लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन नाराज समाज के लोग नहीं मानें. साहू समाज का धरना देरशाम तक चलता रहा.