शिवरीनारायण मेला 24 से,त्रिवेणी संगम मे डुबकी लगा,भगवान के दर्शन करेंगे लोग

शिवरिनारायण -प्रेम, आस्था और विश्वास के प्रतीक माता शबरी की नगरी शिवरीनारायण में 24 फरवरी से माघी पूर्णिमा मेले का आयोजन किया जा रहा है. माघी पूर्णिमा से शुरू होने वाला मेला महाशिवरात्रि तक आयोजित किया जाएगा.छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल में प्रमुख स्थान रखने वाला टेंपल सिटी यानी शिवरीनारायण में 24 फरवरी से माघी पूर्णिमा के अवसर पर मेला की शुरुआत होगी . माघी पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक आयोजित मेला में लाखो श्रद्धालु दर्शन करेंगे
जग्गनाथ भगवान नर नारायण के दर्शन के लिए श्रद्धालु शिवरीनारायण पहुंचने लगे है.
श्रद्धालु महानदी और त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद शिवरीनारायण भगवान का दर्शन प्राप्त का करेंगे। नगर पंचायत शिवरीनारायण एवं जिला प्रशासन द्वारा मेले की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। मेला स्थल में इस बार मौत कुंआ, विभिन्न किस्म के झूले, मीना बाजार, टूरिंग टॉकिज, कपड़े की दुकानें, बर्तन दुकान, जनरल दुकान, मनिहारी दुकान, खिलौने की दुकान,फल की दुकानें सज चुकी है।
मेला में नौका विहार का आनन्द लेने लोग
महानदी में बने महानदी बैराज के गेट बंद होने से नदी में 8-10 फीट से अधिक जल भराव है।जिसमे लोग नौका विहार का आनन्द ले पाएंगे।इसके लिए नौका विहार कराने वाले लोगो की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए जायेंगे।ताकि लोग महानदी में नौका विहार कर सके।बिना लाइफ जैकेट के नहीं बिठाया जायेगा. नियमों का पालन नहीं करने वाले नविको पर कार्यवाही होंगी.










