महादेव सट्टा एप्प के मास्टर माइंड दीपक नेपाली गिरफ्तार

रायपुर- महादेव सट्टा ऐप के संचालक रवि उप्पल और सौरव चंद्राकर का दाहिना हाथ माने जाने वाला दीपक नेपाली ऑनलाइन सट्टा को देशभर में फैलाने का काम करता था। इसके साथ ही इसके ऊपर लूट और अपहरण के कई मामले इसी से जुड़े हुए हैं। भिलाई के तीन अलग -अलग थानों में दीपक के विरुद्ध पहले भी कई मामले दर्ज किया जा चुके हैं। पुलिस दीपक की लंबे समय से तलाशी कर रही थी। इससे पहले पुलिस ने सट्टा एप्लीकेशन मामले में दीपक के भाई नीरज नेपाली और उसकी गैंग के चार साथियों को गिरफ्तार किया गया था। वही दीपक की गिरफ्तारी के लिए पिछले विधानसभा चुनाव से पुलिस लगातार तलाशी कर रही थी, लेकिन पुलिस को इसमें कामयाबी नहीं मिल पा रही थी।

छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा ऐप मामले को लेकर दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। महादेव ऐप मामले में लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी दीपक नेपाली आखिरकार पुलिस के गिरफ्त में आ गया है। दुर्ग की क्राइम ब्रांच और वैशाली नगर पुलिस लगातार दीपक नेपाली की तलाशी कर रही थी। इसके बाद आरोपी को दुर्ग जिले के वैशाली नगर से गिरफ्तार किया गया है। दीपक के खिलाफ सुपेला, वैशाली नगर और छावनी थाने में सट्टा, किडनैपिंग, लूट, फिरौती, अपहरण जैसे मामले दर्ज हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वैशाली नगर थाना क्षेत्र में अपने घर के आसपास घूमने की जानकारी मिली जिसके बाद दुर्ग एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने वैशाली नगर थाना और क्राइम ब्रांच की टीम को निर्देशित किया। जिसके बाद पुलिस ने दीपक नेपाली को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।