बलौदाबाजार
नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़

बलौदाबाजार – जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ कर इस गोरख धंधे में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी द्वारा ग्राम संडी स्थित अपने घर में नकली शराब बनाने का काम किया जाता था. आरोपी से ₹26,000 कीमत मूल्य का 42.520 बल्क लीटर शराब किया गया जप्त, जिसका विधिवत परीक्षण कराया जावेगा. पुलिस टीम द्वारा नकली शराब बनाने के अड्डे पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली शराब बनाने में इस्तेमाल स्प्रिट, पानी में मिलाने वाला कलर, केमिकल, यूरिया, पैकिंग स्टीकर, होलोग्राम, शीशी आदि जप्त किया गया. संपूर्ण रेड कार्रवाई में पुलिस द्वारा नकली शराब बनाने में इस्तेमाल सामान सहित कुल ₹26,840 का मशरूका किया गया बरामद.

आरोपी- संदीप उम्र 28 साल निवासी ग्राम संडी थाना पलारी








