छत्तीसगढ़
भाजपा ने किया छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों के प्रत्याशीयों के नाम का एलान

रायपुर -भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। पहली लिस्ट में पार्टी ने 195 से ज्यादा सीटों पर नामों की घोषणा की है। इसमें छत्तीसगढ़ की ग्यारह सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम भी शामिल है।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुईं हैं. छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. पिछले 2 लोकसभा चुनावों से बीजेपी यहां शानदार प्रदर्शन कर रही. वहीं रायपुर सीट की बात करें तो यहां भी कई वर्षों से बीजेपी लगातार जीत रही है.
