बेकाबू बस ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत

दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आ रही है
रायगढ़ जिले में रविवार की सुबह यात्री बस की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के गेरवानी रोड पर सड़क हादसे में बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। घटना के बाद मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई। पूरी घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार युवक भुवनेश्वर मनहर पिता काशीराम मनहर सारंगढ़ ग्वालीडीह का रहने वाला था। रविवार सुबह बाइक पर सवार होकर झारखंड की ओर जा रहा था। तभी गेरवानी रोड पर रिंकु ढाबा के पास सामने से सासाराम की ओर से रायगढ़ आ रही बस की चपेट में आ गया।
यहीं पर पहले भी हो चुका हादसा
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि रायगढ़-जशपुर मार्ग में स्थित रिंकू ढाबा के पास पहले भी हादसे हो चुके हैं। पिछले दिनों ही यहां एक ट्रक और कार की भिडंत की घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी। इस जगह को दुर्घटनाओं के लिए अभिशप्त मार्ग भी कहा जाता है और ब्लैक स्पाट के रूप में चिन्हांकित भी किया जा चुका है।








