ब्रेकर से उछलकर गिरने से महिला की मौत

मोटरसाइकिल से सड़क में जा रहे दंपति ब्रेकर से उछलकर गिरने से आज एक महिला की मौत हो गई पामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पकरिया झूलन मुख्य मार्ग में पकरिया जंगल मोड़ में आज रविवार की सुबह 6: 30 बजे के आसपास मोटरसाइकिल से जा रहे सवार दंपति ब्रेकर से उछलकर सड़क पर जा गिरी जिससे महिला की सिर पर गंभीर चोटें आई और महिला की मौत हो गई वही घटना की जानकारी राहगीरों ने डायल 112 और 108 संजीवनी एक्सप्रेस को जानकारी दी सूचना पर मौके पर एबुलेंस पहुंची महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया उस सड़क दुर्घटना में चालक पति को मामूली चोट आई है दुर्घटना मुलमुला थाना क्षेत्र के पकरिया झूलन गांव का है मृतक महिला का नाम माधुरी वैष्णो पति धर्मेंद्र वैष्णव उम्र 50 वर्ष निवासी बलौदा बाजार जिला बलौदा बाजार बताया जा रहा है जो बलौदा बाजार से कोरबा छट्टी कार्यक्रम में जा रहे थे पकरिया झूलन जंगल मोड़ पर बना स्पीड ब्रेकर में सफेद रंग की पट्टी नहीं होने के कारण दुर्घटना का कारण बन गया है। प्रतिदिन राहगीर यहां गिरकर घायल हो रहे हैं इसी का परिणाम है कि रोजाना आधा दर्जन से अधिक लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं जिसके के वजह से आज एक महिला की भी मौत हो गई ज्ञात हो कि 10 दिसंबर 2023 को भी इसी जगह पर कार दुर्घटना में 5 लोगो मौत हुई थी









