कांग्रेस ने नागपुर से किया है तैयार हम की शुरुआत रैली में शामिल हुए विधायक संदीप साहू



राकी साहू.कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को अपने 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए नागपुर से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की इस अभियान को हैं तैयार हम का नाम दिया गया है पार्टी के नेता राहुल गांधी ने इस अवसर पर आयोजित विशाल रैली में कहा कि देश के कई क्षेत्रों में अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी, दलितों और आदिवासियों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है उन्होंने दोहराया कि अगर विपक्षी गठबंधन इंडिया केंद्र की सत्ता में आया तो जाति आधारित गणना कराई जाएगी वही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी रैली को संबोधित करते गरीबों के लिए न्याय योजना लागू करने का वादा किया। अगर इंडिया गठबंधन एकजुट रहा तो भाजपा कहीं नहीं दिखेगी खरगे ने लोगों से लोकतंत्र और देश को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन का समर्थन करने का आह्वान किया इसी महा रैली में कसडोल विधायक संदीप साहू भी शामिल हुए इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य से भी दिग्गज कांग्रेस नेतागण व कार्यकर्ता भी हजारों की संख्या में उपस्थित रहे