बलौदाबाजार - कसडोल

1000 लोगो को सताने लगा जल संकट पहंदा में निस्तार पानी की विकराल समस्या

राकी साहू लवन, लवन से 10 किलोमीटर दूर महानदी किनारे बसे एक हजार की जनसंख्या वाले आदिवासी बाहुल्य ग्राम पहंदा में इन दिनों निस्तार पाने के लिए हाहाकार मची हुई है ग्रामीण परेशान इधर-उधर भटकने के लिए मजबूर हैं बरसात के दिनों में ग्राम पहंदा बारिश के पानी से चारों ओर घिर जाती है गांव टापू बन जाता है जहां इन दिनों पानी के लिए तरस रहे हैं दरअसल ग्राम पहंदा में बनी एनीकट से अज्ञात लोगों ने पानी को गेट से खोल दिया गया है जिससे निस्तार पानी की गंभीर संकट हो रही है विदित हो कि पहंदा में प्राथमिक शाला है जहां तीन शिक्षक हैं और छात्र संख्या डेढ़ सौ की है लेकिन इस गांव से आजादी के बाद से आज तक एक भी परिवार या व्यक्ति नौकरी पेशा नहीं हो सका है 1000 की जनसंख्या वाले आदिवासी बहुल ग्राम में 700 की जनसंख्या कंवर समाज की है लगभग 200 की केंवट समाज और 100 की जनसंख्या में तेली यादव और अन्य समाज है यहां कृषि कार्य के लिए 700 एकड़ जमीन है जिससे ग्रामीण सिर्फ कृषि कार्य ही धान की फसल उगा सकते हैं यहां 40% मजदूर किसान बाहर के प्रदेश में कमाने खाने प्रतिवर्ष जाते हैं जहां ईंट भट्ठा या हाजिरी मजदूरी का कार्य करते हैं छात्रों को सिर्फ चावल का लाभ लेने के लिए गांव में छोड़ देते हैं जो पढ़ाई भी करते हैं गांव में एक भी तालाब नहीं है कुआं नहीं है सिर्फ तीन-चार हैंडपंप के सहारे ही पीने की पानी का उपयोग करते आ रहे हैं ग्रामीणों के अनुसार यहां लोगों का जीना दूभर है बरसात में टापू की समस्या रहती है गर्मी के दिनों में काम की समस्या और इन दिनों नहाने की समस्या लोगों को परेशानी में डाल रखी है ग्राम पहंदा में मुडियाडी ग्राम के नाम से बनी महानदी एनीकट के सहारे निस्तार होती थी जहां इन दोनों रेत का अवैध उत्खनन करने वाले या मछली की चोरी करने वाले अथवा तरबूज की बाड़ी लगाने के चक्कर में एनीकट के गेट को खोला गया है जिससे महानदी में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है बताया गया 1213 खसरा नंबर जो की महानदी के बनी एनीकट के ऊपर व नीचे की जमीन का है जिसमें कई सालों से तरबूज की बाड़ी पाल कच्छार में लगाया करते थे एनीकट के बन जाने से पानी भरने के कारण तरबूज की बड़ी नहीं हो पाती इसी के चक्कर में बताया गया कि कुछ लोग पानी को खोल दिया गया है ताकि तरबूज की बाड़ी लग सके ग्राम खैरा के पूर्व जनपद सदस्य जीवन साहू ने बताया कि पहंदा में निस्तार पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न है जिसे निराकरण करने हेतु उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है ग्राम पंचायत खैरा जिसके आश्रित ग्राम पहंदा है के सरपंच अमृत देवी रमैया यादव ने बताया कि गांव में आंगनवाड़ी भवन, नदी पार में पचरी निर्माण, महामाया मंदिर जीर्णोद्धार, बोल बम चबूतरा निर्माण का कार्य चल रहा है इसके बावजूद गांव में अनेक समस्याएं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button