ज्वेलरी दुकान में चोरी की आरोपी महिला गिरफ्तार

बलौदाबाजार – नगर के एक ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर पहुंची महिला दुकानदार की आंखों में लगातार धूल झोंककर काउंटर में रखे जेवरात को पार करती रही। वहीं बार-बार जेवरात पार होने से परेशान दुकानदार ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच किया तब उसे महिला की करतूत का पता चला। जिसके पश्चात पीड़ित दुकानदार ने थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर करीब 75000 रुपये मूल्य का जेवरात बरामद कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 मई को प्रार्थी विकास सराफ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि गांधी मंदिर वार्ड बलौदाबाजार स्थित विकास ज्वेलर्स से 3 मई, 7, 11, 14 मई के दरम्यान आरोपी महिला द्वारा ग्राहक के रूप में दुकान आकर चांदी के पायल एवं बिछिया कीमत 75000 रुपये चोरी कर ले गई है। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में धारा 305 बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी आशा लुनिया 35 वर्ष निवासी ग्राम घुटकू, थाना कोनी, जिला बिलासपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर महिला द्वारा ज्वेलरी दुकान से चांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकार किया गया। महिला से चोरी किया गया चांदी का 2 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी बिछिया बरामद किया गया है। महिला को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।










