लवन
लवन चंडी माता मंदिर में अष्टमी पर किया गया हवन पूजन


( राकी साहू ) लवन नगर में स्थित प्राचीन चंडी माता मंदिर में नवरात्र पर्व पर नगर सहित दूर-दूर से श्रद्धालू गण माता रानी के दर्शन करने पँहुचते रहे वहीं शुक्रवार को समिति के सदस्यों द्वारा अष्टमी पर हवन पूजन किया ततपश्चात प्रसादी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर चंडी माता मंदिर समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष ढलेश्वर धीवर, सचिव शीतला धीवर, कोषाध्यक्ष संजय यादव ,पुजारी वैष्णव दास बैरागी पंडा,बहोरिक निषाद, द्वारा नवरात्र भर मंदिर में पूजा पाठ ,जस सेवा गीत आदि व्यवस्था सहयोग में लगे रहे।