विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कात्रेनगर आश्रम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

जांजगीर चांपा (शक्ति) :- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर के उपलक्ष्य में जिलें के प्रसिद्ध सेवाभावी संस्थान भारतीय कुष्ठ निवारक संघ कात्रेनगर आश्रम परिसर में तालुका विधिक सेवा समिति जांजगीर चांपा द्वारा विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चांपा के चांपा तालुका अध्यक्ष व व्यवहार न्यायाधीश चांपा श्रीमति रविंदर कौर ने मानसिक स्वास्थ्य , मोटर व्हीकल एक्ट , साइबर क्राइम, महिलाओं से जुड़े अपराध विभिन्न मसलों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

शिविर में श्रीमती कौर ने बताया की मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा बनाये रखने के लिए कार्य स्थल का वातावरण सकारात्मक और बेहतर होना जरूरी है। इसके लिए नियोक्ता और कर्मचारियों को एक दूसरे के सहयोग से व संगठन के रूप में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने के लिए मन और मस्तिष्क को आनंदित रखना आवश्यक है।
संस्था में संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र की शिक्षार्थी भी इस विविध साक्षरता शिविर में मौजूद थे शिक्षार्थियों को वर्तमान परिस्थितियों में बढ़ती अपराधों जैसें
मोटर व्हीकल एक्ट , साइबर क्राइम, महिलाओं से जुड़े अपराध विभिन्न अपराधों के विषयों पर श्रीमती कौर ने महत्वपूर्ण जानकारी दी।।
इस बीच संस्था के सचिव श्रीमान सुधीर देव , कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के शिक्षार्थीगण संस्था के कार्यकर्ता व रुग्ण माता बहनें , काफी संख्या में मौजूद रहे।
अंतिम में संस्था के सचिव श्रीमान देव ने अपनी बात रखते हुए तालुका विधिक सेवा समिति व व्यवहार न्यायाधीश चांपा के श्रीमति रविंदर कौर का विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर संस्था में साक्षरता शिविर आयोजन करने हेतु कृतज्ञता व्यक्त किये।
संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन






