जनपद सदस्य प्रमिला साहू ने ग्राम ताराशिव में जन चौपाल लगाकर सुनीं जनता की समस्याएं

( संवाददाता रॉकी साहू ) जनपद पंचायत बलौदा बाजार क्षेत्र क्रमांक 04 के जनपद सदस्य श्रीमती प्रमिला साहू ने हाल ही में ग्राम ताराशिव में जन चौपाल का आयोजन किया। इस जन चौपाल के माध्यम से उन्होंने ग्रामवासियों की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित अनेक मुद्दों को जनपद सदस्य के समक्ष रखा। जनपद सदस्य ने सभी समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों से त्वरित कार्यवाही कराने की बात कही।
इस अवसर पर रामलाल साहू, लखन जोशी, छतराम साहू, भुजबल यादव, संजय साहू, संतोष साहू, हरि देवदास, संहेतर पैकरा, मालदाउ पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
जन चौपाल में जनसंपर्क के माध्यम से जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता से सीधा संवाद कर ग्रामीण विकास की दिशा में पहल की जा रही है। ग्रामीणों ने जनपद सदस्य के प्रयास की सराहना की और समस्याओं के शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई।









