जांजगीर चंपा
सांसद कमलेश जांगड़े ने अधिवक्ताओं की समस्या पर विधि एवं न्याय राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने अधिवक्ताओं की समस्या को लेकर दिल्ली में विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय नोटरी पद के लिए वर्ष 2021 में हुई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में तकनीकी समस्याओं के कारण छूटे अधिवक्ताओं की समस्या से मंत्री को अवगत कराया।
सांसद श्रीमती जांगड़े ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया के दौरान तकनीकी कारणों से जांजगीर-चांपा क्षेत्र के कई अधिवक्ता आवेदन नहीं कर सके थे। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि ऑनलाइन पोर्टल को एक सप्ताह के लिए पुनः प्रारंभ किया जाए, ताकि वंचित अधिवक्ता आवेदन कर सकें। मंत्री श्री मेघवाल ने मामले पर सकारात्मक विचार का आश्वासन दिया है। वही मंत्री जी के पास इस मामले में मांग उठाने पर अधिवक्ताओ ने सांसद कमलेश जांगड़े के प्रति आभार व्यक्त किया










