कात्रेनगर पोस्ट आफिस चल रहीं मनमानी तरीक़े से अफसर बेखबर ..

जांजगीर चांपा (शक्ति) – जांजगीर चांपा ज़िले के बम्हनीडीह तहसील अंतर्गत कात्रेनगर ग्रामीण उप डाकघर में चल रही डाकिया की मनमानी आयें दिन डाकघर कार्यलय बंद होने और कात्रे़नगर डाकघर में पदस्थ कर्मचारी विश्वजीत सिंह के नदारत होने के कारण ग्रामीणों को फाकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दे की कात्रे़नगर उप डाकघर के अन्तर्गत अफरीद , मुड़पार , सोठी , पुछेली , पिपरदा गांव से लोग सरकार की इंडिया पोस्ट पैमेट बैंक सरकारी धनराशि , किसान निधि , सुकन्या योजना इत्यादि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत पैसा निकाशी या पैसा जमा करने के लिए ग्रामीण पहुंचते हैं पर डाकिये की लापरवाही व अनुपस्थिति के कारण लोग खाली हाथ लौट जाते हैं। बाद में दोपहर बेवक्त समय में डाक घर कुछ मिनटों के लिए खोला जाता है। वहां के लोगों द्वारा बिलंब से डाक आफिस खोलने का प्रश्न करने पर विभाग द्वारा प्रशिक्षण या बैठक लिया जा रहा था ऐसा बहाना डाक कर्मचारी द्वारा किया जाता है क्या ? इस तरह रोज रोज विभाग द्वारा वास्तविक रुप से बैठक ली जाती है या फिर कर्माचारी द्वारा झूठ बोला जाता है यह तो मुख्य डाक अधिकारी एवं डाक विभाग ही स्पष्ट कर सकतें हैं
जबकि डाकघरों में रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट को लेकर कर्मचारियों ने मनमाने ढंग से समय निर्धारित कर रखा था।लेकिन अब सरकार के सख्त निर्देशों के बाद सभी डाकघरों में सुबह 9 से 4 बजे कर्मचारी काम करेंगे। इसको लेकर सभी पोस्ट ऑफिस में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। पर पालन कोई करतें नहीं दिख रहे।
अब तक मुख्य डाकघर में 3 बजे तक तो उप डाकघरों में एक बजे तक ही काम किया जाता था। कर्मचारी तय समय व नियम का हवाला देकर इसके बाद रजिस्ट्री आदि नहीं करते थे। इसे लेकर एक व्यक्ति ने आरटीआई के जरिए जानकारी मांगी तो सामने आया कि डाक रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट करने का समय शाम 4 बजे तक का है।
इस विषयों पर जल्द ही अधिकारों द्वारा संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करनी चाहिए जिससे ग्रामीणों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की अबाधित रुप से लाभ मिल सके।।
संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन