तोखन साहू सांसद
तोखन साहू के छत्तीसगढ़ आगमन पर साहू छात्रावास टिकरापारा में होगा भव्य स्वागत

राकी साहू. छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू के निर्देशानुसार साहू समाज के गौरव बिलासपुर सांसद तोखन साहू को मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय राज्यमंत्री बनने पश्चात शनिवार को छत्तीसगढ़ प्रथम आगमन पर उनका भव्य स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है उक्त स्वागत समारोह कार्यक्रम 15 जून शनिवार को समय दोपहर 3 बजे स्थान भामाशाह छात्रावास,टिकरापारा रायपुर में रखा गया है जिसमे साहू समाज से सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं सामाजिक जनो को अधिक से अधिक संख्या में पहुचने हेतु अपील की है उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पवन साहू ने दी है
