खेलते खेलते बच्ची खा गई सेफ्टी पिन,डाक्टरो ने ऑपरेशन कर बाहर निकला

बच्चों के लिए पालक को हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि त्वरित मामला सामने आया है जिसमे
खेलते खेलते एक 8 साल की मासूम बच्ची पिन निगल गई।
खुला सेफ्टी पिन महीने भर बाद धीरे- धीरे उसकी आंत में जा फंसा और वह दर्द से कराहने लगी। जशपुर की इस बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए डीके अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने सर्जरी कर पिन बाहर निकाला। परिजनों ने चिकित्सकों को बताया था कि असावधानी के कारण बच्ची सेफ्टीपिन गटक गई थी। बताया जाता है कि जशपुर जिले के फरसाबहार में रहने वाली संध्या के माता-पिता को सेफ्टी पिन निगलने की जानकारी तब लगी जब बच्ची पेट में दर्द की शिकायत करने लगी और रो-रोकर उसका बुरा हाल होने लगा था.
परिवार वाले उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे तो जांच में पता चला कि खुला हुआ सेफ्टीपिन बच्ची की आंत में जाकर फंस गया जिसकी वजह से वह पीड़ा से कराह रही है। चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए किसी बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी। जनप्रतिनिधियों की मदद से संध्या को डीके अस्पताल लाया गया। जहाँ सेपटिपिन निकला गया.
इलाज में पथरी का भी हुआ इलाज
पेट में फंसे हुए,आलपीन की दर्द से परेशान संध्या को जब उपचार के लिए अभिभावक,डीकेएस अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टर्स ने जांच के दौरान पाया कि संध्या को पथरी की भी समस्या है, जो आगे चल कर, उसके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है। आलपीन निकालने के साथ ही चिकित्सकों ने पथरी की समस्या से भी निजात दिला दी है।









