लवन
डमरू सोसाइटी में पूजा पाठ कर किया गया धान खरीदी का शुभारंभ


( राकी साहू ) शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 14 नवंबर से सभी खरीदी केंद्रों में प्रारंभ हो गया है इसी के तहत ग्राम डमरू समिति में गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पूजा पाठ कर धान खरीदी का शुभारंभ किया गया प्रथम दिवस ग्राम डमरू एवं अमलकुंडा के किसानों का लगभग 54 क्विंटल के आसपास धान की खरीदी कि गई धान बेचकर किसानों के चेहरे में रौनक देखने को मिली
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अमर सिंह पैकरा,शत्रुघ्न जायसवाल नंदकुमार साहू ,मनोज बंजारे ,पुन्ना लाल साहू ,दया पटेल ,ज्ञान सिंह पटेल, देवलाल साहू,ज़मनोहर यादव, भोजराम ध्रुव ,कृष्णा साहू, तिलक देवदास,बंसी साहू,समिति के समस्त कर्मचारी गण व क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे
