शॉर्ट फिल्म बेंक कुआं कल यूट्यूब पर होगा रिलीज

कल यू ट्यूब पर एक हॉरर एंड सस्पेंस शॉर्ट फिल्म बेंक कुआं रिलीज होगा यह दो पार्ट में बना है इसका पहला पार्ट जो कि कल 3 तारीख को निया फिल्म के बैनर तले यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा इस शॉर्ट फिल्म में कुंदन यादव, राहुल चौहान, दुर्गेश नेताम, दीपक नेताम ने अभिनय किया है इसकी स्टोरी राजनंदिनी राव ने लिखी है इसके डायरेक्टर और डीओपी यश सवालकर है असिस्टेंट डायरेक्टर असिस्टेंट डीओपी दिव्यांश चौहान है इसका सस्पेंस आपको पार्ट 2 में देखने को मिलेगा । यह शॉर्ट फिल्म की शूटिंग धमतरी नगरी के जंगलों में किया गया गया है। इसमें विशेष सहयोग अभिषेक खापर्डे, दिव्यांश चौहान, अजय, बंशी, राजनंदिनी राव, ने दिया है

वही डारेक्टर यश सवालकर ने हमारे सवांददाता को बताया कि वह शॉर्ट फिल्म 4 साल बाद बना रहे है इससे पहले भी वे शॉर्ट फिल्म बना चुके है
इस शॉर्ट फिल्म बेंक कुआ का टीज़र अभी यूट्यूब में आ चुका है और कल निया फिल्मस के बैनर तले यूट्यूब पर प्रसारित किया जाएगा