सामाजिक
नवापारा में साहू समाज द्वारा आयोजित राजिम जयंती में शामिल हुए विधायक संदीप साहू


राकी साहू .नवापारा (राजिम) में नगर साहू समाज परिक्षेत्र नवापारा द्वारा रविवार को भक्तिन माता राजिम जयंती कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि साहू समाज युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कसडोल विधायक संदीप साहू शामिल हुए वही नवापारा पहुंचते ही बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुष्प कुछ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया इस दौरान संदीप साहू ने सर्वप्रथम भक्तिन माता राजिम जी की पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे









