रायपुर में अनिरुद्धाचार्य करेंगे कथा वाचन,श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

रायपुर- छत्तीसगढ़ रायपुर में 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रही है. यह आयोजन गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर मैदान में 19 जनवरी से 25 जनवरी 2024 तक किया जाएगा. श्रीमद् भागवत कथा का वाचन अंतरराष्ट्रीय कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी करेंगे.
गुढ़ियारी कान्हा बाजारी परिवार एवं श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट गुढ़ियारी के सौजन्य से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के हनुमान मंदिर मैदान, गुढ़ियारी में विश्व विख्यात पंडित श्री अनिरुधाचार्य जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ एवं रायपुर के सभी धर्म प्रेमी सनातनियों से सादर आग्रह हैं कि आप कथा श्रवण करने सपरिवार सादर आमंत्रित हैं.
हम सब छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत गौरव की बात है कि रायपुर में पंडित श्री अनिरुधाचार्य जी महाराज जी का प्रथम बार रायपुर में कथा वाचन श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. महाराज जी कथा के एक दिन पूर्व दिनांक 18 जनवरी 2024 को संध्या 5:00 बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के हवाईअड्डा पर आगमन होगा. तत्पश्चात भारत माता चौक पर भारत माता की भव्य आरती के पश्चात भारत माता चौक से भव्य शोभायात्रा कथा स्थल तक निकाली जाएगी.
श्रीमद् भागवत कथा के 7 दिन का कार्यक्रमः-
प्रथम दिन भागवत कथा 19 जनवरी दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा. जिसका लाइव प्रसारण संस्कार टीवी, फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी किया जाएगा. 19 जनवरी को देव प्रतिष्ठा एवं सुकदेव आगमन होगा. 20 जनवरी को विराट स्वरूप वर्णन एवं श्री ध्रुव चरित्र का वर्णन किया जाएगा.
21 जनवरी को प्रहलाद चरित्र और गजेंद्र मोक्ष का वाचन
होगा.
22 जनवरी को वामन अवतार श्री कृष्ण जन्मोत्सव
एवं नंद उत्सव का आयोजन होगा.
23 जनवरी को बाल
लीला माखन चोरी गोवर्धन पूजा और 56 भोग प्रसादी
. 24 जनवरी को रुक्मणी विवाह महोत्सव
एवं सुदामा चरित्र आयोजित किया जाएगा. 25 जनवरी
को नव योगेश्वर संवाद द्वादश स्कंध पर कथा वाचन करेंगे.
इससे पूर्व रायगढ़ में भी कथा कर चुके है अनिरूद्घचार्य महराज वहां भी लाखों संख्या में कथा सुनने पहुचे थे श्रद्धालगण ।