छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय राजमार्ग-49 के विकास को मिली गति सांसद कमलेश जांगड़े ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाक़ात

जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी से भेंट कर बिलासपुर–जांजगीर–चांपा–सक्ती मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग-49) की समस्याओं से अवगत कराया।

सांसद श्रीमती जांगड़े ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की अत्यधिक आवाजाही के कारण ट्रैफिक दबाव बढ़ गया है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है। क्षेत्रवासियों को आए दिन जाम व दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मार्ग की सुरक्षा के लिए त्वरित उपाय किए जाने की मांग रखी, जिसमें यातायात नियंत्रण उपकरण, स्पीड लिमिट संकेतक, चेतावनी बोर्ड, सड़क डिवाइडर, रोड मार्किंग, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी निगरानी तथा उच्च क्षमता वाली क्रेन व एम्बुलेंस की उपलब्धता जैसे सुझाव शामिल हैं।

इसके साथ ही सांसद जांगड़े ने अकलतरा से रायगढ़ तक स्वीकृत 4 लेन सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने का आग्रह भी किया। इस पर माननीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने शीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर कार्य आरंभ कराने का आश्वासन दिया।

क्षेत्र के नागरिकों ने सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े द्वारा उठाए गए इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर संतोष व्यक्त किया है तथा उम्मीद जताई है कि जल्द ही NH-49 की स्थिति में सुधार दिखाई देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button