कसडोल
चार दिन से लापता है बुजुर्ग धरमलाल साहू परिजन परेशान

ग्राम लखमईसती ( कटगी ) थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार के रहने वाला धरमलाल साहू उम्र 58 वर्ष है जोकि 4 जुलाई दिन शनिवार को घर से बिना बताए कहीं चला गया है वहीं चार दिन बीत जाने के बाद भी उस बुजुर्ग कोई पता नहीं चल पाया है जिससे उनके परिजन बहुत परेशान हो रहे हैं वहीं उनके परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कसडोल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है वहीं यदि इस बुजुर्ग के बारे में यदि किसी को जानकारी मिलती है तो उनके परिजनों के इस नंबर 9754626161 पर संपर्क कर सहयोग प्रदान कर सकते हैं