सूने घर से दिनदहाड़े लाखो के सामान व नकद पार

घर में खड़ी क्रेटा कार को भी ले भागे चोर
कसडोल – थानांतर्गत ग्राम छांछी में दिनदहाड़े कारोबारी के घर चोर धावा बोलकर करीब 8 लाख नकद, करीब 9 लाख से ज्यादा के सोना-चांदी के जेवरात और नई क्रेटा कार सहित सीसीटीवी के डीबीआर ले उड़े। घर को सूना पाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कसडोल के प्रतिष्ठित व्यापारी गणपति एजेंसी के मालिक चोलेश उर्फ पिंटू साहू के घर चोरी हुई है। पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। वही देर शाम तक साइबर की टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य को संकलन कर चोरों की तलाश में जुटी रही। हालांकि पुलिस भी इस तरह के चोरी से किसी प्रोफेशनल चोर के होने की बात कह रही है।
कसडोल थाना के उपनिरीक्षक ने बताया कि पुलिस को जानकारी के बाद मौके पर पहुँचकर सुराग ढूढने में जुटी हुई है। वही रात में नगर के राम जानकी नगर में भी तीन घरों का ताला तोड़ चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया, जिसकी जानकारी पुलिस थाना में दे दी गई है। फिलहाल पुलिस चोरों को पकड़ने तलाश कर रही है।