पानी की समस्या को लेकर अध्यक्ष एवं सीएमओ ने किया पंडरिया डेम का निरीक्षण

( रॉकी साहू लवन ) नगर पंचायत लवन में इन दिनों पानी की विकराल समस्या ने नगरवासियों का जनजीवन प्रभावित कर रखा है गर्मी के इन भीषण दिनों में पेयजल संकट से जूझ रहे नगरवासियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष शिव मंगल सिंह चौहान, उपाध्यक्ष नरेंद्र साहू, पार्षद भूषण साहू एवं नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रणव प्रवेश प्रधान ने शुक्रवार को पंडरिया स्थित एनीकट डेम का निरीक्षण किया।
ज्ञात हो कि लवन नगर में करोड़ों रुपये की लागत से अत्याधुनिक फिल्टर प्लांट का निर्माण तो कर दिया गया है, किंतु पानी की नियमित आपूर्ति न होने के कारण फिलहाल यह प्लांट नगरवासियों को राहत देने में विफल रहा है बताया जा रहा है कि इस प्लांट में पानी की आपूर्ति जोंधरा पंडरिया एनीकट डेम से की जाती है लेकिन डेम के गेट वर्षों से खराब पड़े हैं। गेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण डेम में पानी संग्रहित नहीं हो पाता और हर साल गर्मियों में डेम पूरी तरह से सूख जाता है इसी कारणवश लवन नगर में पानी की भीषण किल्लत उत्पन्न हो गई है जल संकट से जूझते नागरिकों की परेशानियों को दूर करने हेतु नगर पंचायत द्वारा डेम के गेटों को बदलने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। नए गेटों की स्थापना से डेम में पानी संरक्षित किया जा सकेगा, जिससे आने वाले समय में नगर में पानी की आपूर्ति नियमित रूप से की जा सकेगी। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष शिव मंगल सिंह चौहान एवं सीएमओ प्रणव प्रवेश प्रधान ने डेम में चल रहे कार्यों की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित कर्मचारियों को कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने यह आश्वासन दिया कि नगरवासियों की पानी की समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाएगा।