लवन

डमरू सुवा प्रतियोगिता में कुसमुंद ने मारी बाजी

( सवांददाता राकी साहू ) – बलौदा बाजार जिला मुख्यालय से महज 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम डमरू में विगत दिनों सुवा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्षेत्र के अलावा विभिन्न जिलों से 20 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम मां गायत्री एवं मां सरस्वती के छायाचित्र पर अतिथियों रेवाराम साहू अधिवक्ता, अमर सिंह पैकरा, सरपंच श्रीमती त्रिवेणी मनोज बंजारे, उपसरपंच गजेंद्र पैकरा, जनपद सदस्य देवचरण यादव, सरपंच भदरा रोहित निषाद , लालाराम साहू , श्याम सुंदर साहू आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। प्रतिभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था दूसरे दिन भी रखा गया था। कार्यक्रम अनवरत दूसरे दिन दोपहर तक चला ।


प्रत्येक प्रतिभागी दलों के लिए एक 1000 समिति द्वारा सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रथम पुरस्कार 18000 व शील्ड कुसमुंद , द्वितीय पुरस्कार 15000 व शील्ड चरोदा, तीसरा पुरस्कार 12000 व शील्ड ससहा, चौथा पुरस्कार 9000 व शील्ड मोरिंग, पांचवा पुरस्कार 7000 व शील्ड आरंग, छठवा पुरस्कार 5000 व शील्ड धौराभाठ, सातवां पुरस्कार 3000 व शील्ड टेमरी ने जिता। निर्णायक समिति ने निर्णायक समिति में नेतु पैकरा, दिनेश साहू, सुशील जायसवाल, व मनोज कौशिक रहे ।कार्यक्रम का सफल संचालन सेवक साहू, रामलाल साहू, सुशील यादव ने किया।


इस अवसर पर देश राम साहू, टेकराम साहू, बिनेश यादु, लुकेश्वर पैकरा, ओम प्रकाश साहू, छत राम साहू, कृष्ण कुमार साहू, कृष्णा साहू, द्वास साहू, तामेश्वर पटेल, फुदरू साहू, संजय साहू, बिहारी साहू, तोरण साहू, राजकुमार साहू, कुंवर सिंह पैकरा, संतोष चौहान, सधराम साहू, मालक साहू, जनक साहू, राजकुमार साहू, गंगाराम साहू, बलदाऊ साहू, हेम कुमार साहू, राज पैकरा, फिरन साहू, धनेश यादव, राधे साहू, चंद्रशेखर साहू, मोहन हरिप्रिय, लेखू चंद्राकर, सूर्या पैकरा, अंजोर सिंह साहू, आदर्श साहू, द्वारिका सेन, नंद कुमार साहू, मनहरण मानिकपुरी, मुक्तावन मानिकपुरी, लक्ष्मण विश्वास, अनिल पैकरा आदि सभी सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त ग्रामवासी एवं आस-पास के लोगों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में हजारों दर्शक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button