पैजनीपैजनी

बीजेपी सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर पैजनी स्कूल में फैंसी ड्रेस कंपटीशन का हुआ आयोजन

( राकी साहू ) छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पैजनी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिवस क्वीज प्रतियोगिता, द्वितीय दिवस पेंटिंग एवं तृतीय दिवस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिनमें शाला के बच्चों ने भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, महात्मा गांधी, रानी लक्ष्मी बाई, रानी दुर्गावती, माँ दुर्गा के नवरूप, राधाकृष्ण, सुदामा, छात्र, शिक्षक, शिक्षिका, डॉक्टर, पोस्टमैन, किसान, मजदूर, आदिवासी, पंजाबी, बंगाली वेशभूषा एवं उनके रहन-सहन आदि से संबंधित पात्र बनकर बच्चों ने अपना बहुत ही सुंदर ढंग से अपना अभिनय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बलौदा बाजार भाटापारा जिले के जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, जनपद सदस्य श्रीमति ललिता यदु एवं गांव के सरपंच हलधर वर्मा ने सभी पात्र रूपी बच्चों के अभिनय को देखकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनके कार्यों की सराहना की, एवं शाला के सभी बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने एवं नियमित शाला आने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में शाला के प्रधानपाठक चूड़ामणि वर्मा, संतोष कुमार पैकरा, संकुल समन्वयक समारू दास बांधे, ग्राम पंचायत सचिव मनोज घृतलहरे, पूर्व सरपंच श्रीमति अनिता वर्मा, ग्राम प्रमुख कांशीराम यदु, पंच केंवरा वर्मा, निर्मला वर्मा, लकेशरी वर्मा, दिनेश वर्मा, उत्तरा यदु,

गणमान्य नागरिक – टीकाराम साहू, नोखराम वर्मा, नंदेलाल वर्मा, लीलाराम वर्मा, प्रमोद वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुंदरौतिन वर्मा, लोकमती सोनवानी, अन्तोषी वर्मा, उत्तरा यादव, मितानिन उमा वर्मा, रेखा वर्मा, कमलेश भारद्वाज। शिक्षकों में लोमश कुमार कोसरे, विनोद कुमार पटेल, अरुण कुमार रात्रे, नरेंद्र कुमार साहू, सुकृता सेन, सुनीता ध्रुव, ज्यामिति यदु, हुलसी वर्मा, गीतांजली पटेल, मनोज वर्मा, लक्ष्मीनारायण वर्मा व रसोईया उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button