पैजनी
पैजानी स्कूल में चिंतन दिवस मनाया गया

(राकी साहू लवन) – शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पैंजनी में स्काउट गाइट के जन्मदाता बेडेन पावेल के जन्मदिन को चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया।

शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पैजनी में स्काउट गाइड एवं कप बुलबुल के बच्चों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक कर बच्चों को हाथ धुलाई की प्रक्रिया को क्रम से बताया गया एवं प्रतिदिन भोजन के पूर्व हाथ धोने के लिये प्रेरित किया गया।








