पैजनी

प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पैंजनी में 14 फरवरी मातृ पितृ दिवस एवं आनंद मेला कार्यक्रम का आयोजन

(राकी साहू लवन) – शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पैंजनी में 14 फरवरी मातृ पितृ दिवस एवं आनंद मेला कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात उपस्थित पालकों का बच्चों द्वारा गुलाल लगाकर श्रीफल भेंट कर पूजा कर आशीर्वाद लिया गया।

इस अवसर पर शाला के बच्चों द्वारा समूह में विभिन्न प्रकार के इंस्टॉल लगाकर खाद्य व्यंजन बनाए गए। जिसमें गुलाब जामुन, पानी पुरी, भेल, आलू नड्डा, मिर्ची भजिया, आलू चिप्स, छोटे भजिया, हरा मटर, छोले पुरी, गुजिया, पेठा, पोहा, सलाद, पापड़, केक, सलोनी, लड्डू, बर्फी, जलेबी आदि व्यंजन बच्चों द्वारा बनाया गया। बच्चों द्वारा बनाए गए व्यंजन बहुत ही स्वादिष्ट था, जिसकी सराहना गांव एवं बाहर से आए हुए आगंतुकों द्वारा की गई। साथ ही व्यंजनों की अधिक बिक्री होने पर बच्चे अत्यधिक उत्साहित नजर आ रहे थे। साथ ही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागी समूह को गणमान्य नागरिक मनीराम सागर एवं संस्था प्रमुख चूड़ामणि वर्मा, शिक्षक नरेंद्र कुमार साहू, विनोद कुमार पटेल द्वारा पुरस्कृत कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष गिरवर प्रसाद वर्मा, रमेशरीवर्मा प्रमोद वर्मा, नोखरामवर्मा प्रधान पाठक, भागवत प्रसाद चंद्राकर, शासकीय प्राथमिक शाला कसियारा, शिक्षक संतोष कुमार नेताम, प्रधान पाठक संतोष कुमार पैकरा, संकुल समन्वयक समारू दास बांधे, शिक्षक लोमश कोसरे, अरुण रात्रे, हुलसी वर्मा, गीतांजलि पटेल, मनोज वर्मा, लक्ष्मी नारायण वर्मा, पालकों में छुनिया विश्वकर्मा, अनीता वर्मा, दुखितराम वर्मा, जीधन वर्मा, खिलावन वर्मा, नारायण भारद्वाज, उषा वर्मा, छतराम वर्मा, केशव वर्मा आदि के साथ-साथ शाला के समस्त बच्चे एवं रसोईया उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button