पैजनी
प्रतिदिन शाला आने वाले 50 छात्र हुए सम्मानित

रॉकी साहू लवन – आज शासकीय प्राथमिक शाला पैजनी में शाला के शिक्षक विनोद कुमार पटेल एवं शिक्षिका श्रीमति सुकृता सेन के द्वारा कक्षा 2 री एवं 4थी के 50 प्रतिभावान बच्चें जो कहानी पठन, पहाड़ा वाचन एवं नियमित वेशभूषा के साथ प्रतिदिन शाला आने वाले बच्चों को पानी बॉटल, पेन, कॉपी, कम्पास बॉक्स, पहाड़ा, मोंजा चॉकलेट आदि भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही शाला के समस्त बच्चों को चॉकलेट वितरण किया गया। संकुल समन्वयक समारू दास बांधे, संस्था प्रमुख चूड़ामणि वर्मा, संतोष कुमार पैकरा ने सभी सम्मान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए शाला के सभी बच्चों को नियमित शाला आने एवं पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में हमेशा आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर शाला के समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थे।








