लवन

शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे समाज में बदलाव संभव है – श्रीमती सुलोचना यादव

जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव शाला प्रवेश उत्सव में हुई शामिल विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएँ

( संवाददाता रॉकी साहू लवन ) राज्य सरकार के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के समस्त शासकीय विद्यालयों में 16 जून को शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया।

इसी क्रम में बलौदा बाज़ार जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना यादव ने अपने जनपद क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पहुंचकर शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया श्रीमती यादव ने ग्राम पंचायत कसियारा के प्राथमिक विद्यालय, पैजनी के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला, चिचिरदा के शासकीय हाई स्कूल, माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय, तथा अमलकुंडा के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों का स्वागत किया और उन्हें शिक्षा के महत्व को समझाते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अपने संबोधन में जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव ने कहा की शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे समाज में बदलाव संभव है बच्चों को प्रारंभ से ही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले यही हमारी प्राथमिकता है छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु हर संभव प्रयास कर रही है और हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि हम इसमें सक्रिय योगदान दें कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को पठन-सामग्री, पुस्तकें एवं अन्य शिक्षण सामग्री वितरित की गई साथ ही उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से मिलकर विद्यालयों की आवश्यकता और सुधारों पर भी चर्चा की।स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने जनपद अध्यक्ष का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया कि उन्होंने विद्यालयों में पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रशांत यादव, ग्राम पंचायत कसियारा के सरपंच जितेंद्र प्रभुवा, पैजनी के सरपंच लूकेश्वर वर्मा, अमलकुंडा के सरपंच संजय केवट, जनभागीदारी समिति हाई स्कूल के अध्यक्ष मोतीराम पैकरा, त्रिलोकी नाथ निषाद, दिनेश यादव, जीवन लाल पटेल, कमलेश कुमार पटेल, यशवंत वर्मा, पूर्व सरपंच हलधर वर्मा, योगेश वर्मा, भास्कर वर्मा, विजय पैकरा, भारत निषाद, जागेश्वर निषाद, रामप्रकाश निषाद, वरुण पटेल, कार्तिक पटेल एवं प्रमोद वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button