लवन
ग्राम मुंडा के एक युवक ने लगाया फाँसी पुलिस जाँच में जुटी

राकी साहू लवन
लवन क्षेत्र अंतर्गत बलौदाबाजार लवन मुख्य मार्ग में स्थित ग्राम मुंडा के एक युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली वही पुलिस मौके पर पहुँचकर जाँच में जुट गई है ग्राम वासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मुंडा के निवासी मृतक गोविंद वर्मा पिता भीषम प्रसाद वर्मा उम्र लगभग 33 वर्ष आज रात्रि 12 के आसपास घर से बाहर निकल गया था जो ग्राम कोलिहा मुंडा के बीच मे डबरी के पास कऊहा पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया वही लवन पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है वही फांसी लगाने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है










