घोटिया चौक में सघन वाहन जांच अभियान, नशे में और लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई

( डोमार साहू गिधपुरी ) यातायात बलौदाबाजार और पलारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घोटिया चौक में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया, जिसमें दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की गई। शराब सेवन कर वाहन चला रहे चालकों पर श्वास विश्लेषक यंत्र (साँस जांच उपकरण) से जांच कर नियम के अनुसार चालान और कानूनी कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करें पुलिस द्वारा आगे भी ऐसे जांच अभियान नियमित रूप से चलाए जाने की बात कही गई है।