सरायपाली

1100 फीट की ऊंचाई से झरता रोमांच शिशुपाल पर्वत

जिले में सरायपाली स्थित शिशुपाल पर्वत अब ट्रैकिंग और रोमांचक गतिविधियों के सैलानियों का नया ठिकाना बन गया है। यहां 1100 फीट की ऊंचाई से झरता प्राकृतिक झरना खूबसूरत नजारा पेश करता है। इसे घोड़ाधार वॉटरफॉल कहते हैं। इस पर्वत पर चढने बहुत से लोग ट्रैकिंग भी करते हैं। ऐसे में यह प्रदेश का नया एडवेंचर प्लेस बनकर उभरा है। रायपुर से इसकी दूरी 157 किमी है। यहां जाने के लिए आपको महासमुंद से सरायपाली पहुंचना होगा। यहां से 20 किमी दूर शिशुपाल पर्वत है। मकर संक्रांति पर यहां बड़ा मेला सजेगा। आसपास के गांवों के अलावा प्रदेशभर से लोग इसमें जुटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button