नहर में पानी की मांग को लेकर विधायक की चेतावनी जल्द पानी नहीं छोड़ा गया तो अमेरिका से लौटते ही करेंगे आंदोलन

कसडोल विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण किसानों के खेतों में पानी की भारी कमी हो गई है। लंबे समय से रुकी हुई बारिश ने फसलों पर संकट के बादल मंडरा दिए हैं। खेत सूखने लगे हैं और धान की फसल पीली पड़ने लगी है। हालात यह हैं कि किसानों के माथे पर चिंता की गहरी लकीरें साफ़ देखी जा सकती हैं।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए कसडोल विधायक संदीप साहू ने तत्काल नहर में पानी छोड़ने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बरसात में कमी के चलते सिंचाई का एकमात्र सहारा नहर का पानी ही है, लेकिन समय पर पानी नहीं मिलने से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
विधायक साहू ने चेतावनी दी है कि यदि नहर में तुरंत पानी नहीं छोड़ा गया तो वह अमेरिका से लौटते ही आंदोलन करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों के हक़ के लिए वे सड़क पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
इस मुद्दे को लेकर विधायक के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता कल जिला कलेक्टर से मुलाक़ात करेंगे और उन्हें किसानों की परेशानी से अवगत कराएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने यदि समय रहते कदम नहीं उठाया तो फसलें सूखने के कगार पर पहुंच जाएंगी और खाद्यान्न संकट गहरा सकता है।










