मानवजाति के उत्थान के लिए बाबा गुरु घासीदास जी के विचार हमें सदा प्रेरणा देते रहेंगे – विधायक संदीप साहू

(राकी साहू लवन) 18 दिसंबर परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती प्रदेश में बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं नगर पंचायत लवन में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कसडोल विधायक संदीप साहू शामिल हुए।

वही विधायक सहित अतिथियों ने सर्वप्रथम बाबा गुरु घासीदास जी के जैतखाम की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की इस दौरान विधायक संदीप साहू ने नगरवासियो को बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अत्यंत हर्ष की बात है कि आज परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती को नगर सहित प्रदेश एवं देशभर में बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने बाबा गुरु घासीदास के सिद्धांतों एवं आदर्शों पर चलने के लिए उपस्थित लोगों से आग्रह किया और कहा बाबा गुरु घासीदास ने ”मनखे मनखे एक समान” का नारा दिया था। अर्थात हम सब को एक साथ मिलकर रहना चाहिए किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखना चाहिए मानवजाति के उत्थान के लिए बाबा गुरु घासीदास जी के विचार हमें सदा प्रेरणा देते रहेंगे बाबा गुरु घासीदास जी के बताएं मार्ग में चलने से लोगों को हमेशा सफलता ही मिलती है इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।