विधायक संदीप साहू
भरूवाडीह गांव द्वारा आयोजित कर्मा जयंती में शामिल हुए विधायक संदीप साहू

राकी साहू .कसडोल विधानसभा क्षेत्र के पलारी विकासखंड अन्तर्गत ग्राम भरूवाडीह में शनिवार को साहू समाज द्वारा प्रथम बार माँ कर्मा जयंती का आयोजन रखा गया था जिसमे मुख्य अतिथि कसडोल विधायक एवं साहू समाज राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप साहू शामिल हुए इस दौरान उन्होंने कर्मा माता की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के समृद्धि की कामना की.

इस अवसर पर तहसील साहू संघ पलारी के अध्यक्ष रोहित साहू, सरपंच श्रीमती पूर्णिमा कुलदीप साहू , प्रदेश साहू संघ (युवा प्रकोष्ठ) उपाध्यक्ष श डोमार साहू , भवानीपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष मनहरण साहू , तहसील साहू संघ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, ग्रामीण अध्यक्ष घनाराम साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें।