विधायक संदीप साहू
विधायक संदीप साहू मातागढ़ तुरतुरिया में दर्शन कर क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की


राकी साहू. कसडोल विधायक संदीप साहू चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर छठवें दिन रविवार को माता गढ़ तुरतुरिया पहुंचकर माता रानी के दर्शन किए माता से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की इस दौरान वे वहां भोजन प्रसदी भी ग्रहण किए इस अवसर पर श्रीमती गायत्री कैवर्त,योगेश बंजारे,विजय साहू आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे