स्कूली छात्र की खेलते खेलते बिजली तार के चपेट में आने से मौत

स्कूली छात्र की खेलते खेलते बिजली तार के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई दुर्घटना मरवाही थाना क्षेत्र के नरौर गांव का बताया जा रहा है जहाँ एक दुखद घटना घटी है, जहां विद्युत तार की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय छात्र की मृत्यु हो गई। रविवार की छुट्टी के दिन, मृतक संतोष ओट्टी नामक यह छात्र जो कक्षा 7वीं में पढ़ता था पेड़ के सहारे स्कूल की छत पर चढ़कर खेल रहा था। खेलते खेलते वह बिजली तार के चपेट में आ गया जिससे उसे गंभीर बिजली का झटका लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह घटना बिजली सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है, विशेषकर बच्चों के बीच ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके वही दुर्घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।