मोटरसाइकिल से शराब तस्करी करते दो युवक पकड़े गए, 158 पव्वा देशी मसाला शराब जब्त

डोमार साहू (गिधपुरी)बलौदी-रोहासी मार्ग पर गुरुवार को पलारी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल से अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों आरोपी एक नीले रंग के बैग में 158 पव्वा देशी मसाला शराब छिपाकर ले जा रहे थे। जब्त शराब की अनुमानित बाजार कीमत 15,800 बताई गई है।
थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि नियमित गश्त के दौरान पुलिस को बाइक सवार दो युवकों पर संदेह हुआ। जब उन्हें रोका गया और तलाशी ली गई, तो उनके पास से नीले बैग में छुपाकर रखे गए देशी मसाला शराब के पव्वे बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हीरालाल महिलाग (20 वर्ष) और भीष्म यादव (19 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम वटगन, के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि ये शराब ग्रामीण इलाकों में बेचने के उद्देश्य से ले जाई जा रही थी।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर मोटरसाइकिल सहित शराब को जब्त कर लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।









