लवन
प्राथमिक शाला पैजनी में मनाया गया योग दिवस

राकी साहू लवन – शासकीय प्राथमिक शाला पैजनी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।जिसमें योग से संबंधित विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास जैसे कपाल भारती,अनलोम-विलोम,ताड़ासन,वज्रासन,सूर्यनमस्कार,शवासन धनुरासन,एवं भ्रामरी प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया गया।इस अवसर पर शाला के प्रधानपाठक चूड़ामणि वर्मा द्वारा योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गांव के लोगों एवं बच्चों को जीवन में स्वस्थ रहने के उपाय के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।इस अवसर पर गांव के सरपंच हलधर वर्मा पंच रामेश्वरी वर्मा,संजय टंडन,सक्रीय महिला उषा वर्मा,पालकों में हेमलता वर्मा, सरस्वती वर्मा,पार्वती वर्मा,प्रधानपाठक संतोष कुमार पैकरा,शिक्षकों में लोमस कोसरे, विनोद कुमार पटेल, सुकृता सेन, सुनीता ध्रुव, ज्यामिति यदु,मनोज वर्मा एवं बड़ी संख्या में गांव के लोग एवं बच्चें उपस्थित थे।